धूमधाम से मनाई नरसिंह जयंती

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति के सचिव विकास सारदा के संरक्षण में धूमधाम से नृसिंह जयंती मनाई गई। सुबह विद्वान पंडित विजय शंकर पांडेय ने मुख्य यजमान उमेश मिश्रा को पूजन अभिषेक एवं यज्ञ करवाया। दोपहर में हर साल की भांति महाप्रसाद का आयोजन किया गया। शाम को आदर्श भक्त महिला मंडल की महिलाओं ने नियमित भजन कीर्तन किया। गोधुली लग्न में भगवान् नृसिंह की विशेष आरती पूजारी अर्नेश मिश्रा ने करने के साथ साथ भक्तों में प्रसाद वितरित किया। प्रबंधन की तरफ से सभी भक्तों को धन्यवाद दिया गया जिन्होंने सभी कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post