नेशन बिल्डर्स एकेडमी के बच्चों और मोक्षायतन के साधकों ने मनाया अनोखा मदर्स डे

गौरव सिंघल, सहारनपुर। यूं तो आज लोग मदर्स डे मना रहे हैं लेकिन इंग्लिश मीडियम स्कूल होते हुए भी मोक्षायतन संस्थान द्वारा बेरी बाग में १९८९ से संचालित नेशन बिल्डर्स एकेडमी के बच्चों और मोक्षायतन के साधकों के जीवन से आज मम्मी की हमेशा के लिए विदाई हो गई। सभी ने खुद अपने हाथों मम्मी को हमेशा के लिए अलविदा कहकर मां के रिश्ते में झूमने का ऐसा आनंद लिया कि संस्था का प्रांगण मां की पुकार से गूंज उठा। बच्चे बोले कि हमें गुरुदेव ने बताया कि  ममी तो डेड बॉडी को कहते हैं, हम अपनी मां को मरने नहीं देंगे। बच्चे बोले अपना तो हर दिन मदर्स डे है क्योंकि हमारे दिन की शुरुआत ही मातृ- पितृ चरण वंदन से होती है।

आज संस्कार अभियान श्रृंखला की खास बात ये रही कि मात- पिता के संरक्षण में नन्हे बच्चों ने आज संपन्न हुए योग, यज्ञ, संस्कार की कमान संभालते हुए यज्ञ के आचार्य, यजमान, उधवर्यु, उद्गाता सभी जिम्मेदारियां संभालने के  तरीके सीखे। मां कहकर पुकारते ही सभी माताओं ने अच्छों को देर तक दुलारा! 
अधिष्ठाता एन के शर्मा, सतीश चावला, योगाचार्य अनीता शर्मा, सीमा गुप्ता, ललित वर्मा, यश राणा, मयंक गुंबर, विशाल गुलाटी, विनोद जाटव व रमन पपनेजा के मार्गदर्शन में बच्चों ने बड़ों के चरणस्पर्श की विधि और इसके नियम भी बच्चों को सिखाए। यज्ञाचार्य रमन शर्मा ने उन्हें धर्म के दस लक्षण बताए, साथ ही उन्होंने राष्ट्रधर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया।  यजमान अक्षत गौड़ और दक्ष सचदेव ने बताया कि गुरुदेव स्वामी भारत भूषण जी के निर्देशानुसार मोक्षायतन योग संस्थान के अगले समागम में पूरी कमान बेटियां संभालेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post