मेला पंडाल में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग एवं मेला चेयरमैन अंकित राणा ने किया दंगल का उद्धघाटन

गौरव सिंघल, देवबंद। मेला पंडाल में आयोजित दंगल का उद्धघाटन नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग एवं मेला चेयरमैन अंकित राणा ने फीता काटकर किया।दंगल में उतराखंड, हरियाणा, दिल्ली से आए पहलवानों ने भाग लिया। दंगल संयोजक सरफराज ने बताया कि दंगल में पहलवानों को प्रथम नकद इनाम की राशि 21 हजार दी गई। दंगल में दिल्ली के पहलवान अंकित व जलालाबाद के पहलवान आसिफ के बीच कुश्ती का मुकाबला हुआ, जिसमें आसिफ ने विजय प्राप्त कर 21हजार रुपए नकद इनाम जीता। 
दंगल में गूंगा पहलवान, अजहर आदि ने भी अपने जौहर दिखाए। दंगल में हाजी शहजाद, जावेद खान, रिजवान गौड, वसीम मलिक, तस्सावर गौड, जावेद फुलासी आदि मौजूद रहे। दंगल में हो रही कुश्ती का रेफरी कछुवा पहलवान, बबलू को बनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post