डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में 30 मई को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने स्व.गणेश शंकर विद्यार्थी के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया। साथ ही इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 

पत्रकारिता दिवस पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सर्वप्रथम माॅ सरस्वती एवं गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर दीप एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ,वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द भारद्वाज, पश्मिची संदेश के सम्पादक एवं क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, हिन्दुस्तान प्रभारी दिवाकर झा, अमर उजाला के प्रभारी मदन बालियान, दैनिक जागरण के प्रभारी आनन्द प्रकाश,जनसत्ता प्रभारी संजीव चौधरी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ,  एम.रहमान पी.टी.आई,पत्रकार लोकेश भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा, संपादक चन्द्रकान्ता, राजबीरी देवी आदि को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों एवं छायाकारो को बैज लगाकर एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कपिलदेव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पत्रकारों को अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखते हुए अपनी लेखनी से अन्याय के विरूद्ध संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता बहुत चुनौती पूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1826 मे पत्रकार जुगल किशोर शुक्ला मे पहला हिन्दी समाचार पत्र शुरू किया। उन्होने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने  निर्भीक पत्रकारिता शुरू की  और अपने जीवन का बलिदान दे दिया। भारतीय प्रेस क्लब के सदस्य अंकुर दुआ ने कहा कि सभी पत्रकार स्तरीय पत्रकारिता करें। उन्होने यह भी कहा कि कोई पत्रकार छोटा बडा नही होता। उसकी लेखनी मे दम होना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकार की पहचान उसकी लेखनी से ही होती है, इसलिए अपनी लेखनी को पैना बनाये तथा उससे ऐसा लिखे जो समाजहित में हो तथा पीड़ित को उस लेखन से न्याय मिल सके। 
वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द भारद्वाज ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखें। उन्होने कहा कि प्रिंट मीडिया स्थाई है। इसकी गरिमा बनाए रखें। इस अवसर पर दिवाकर झा,आनन्द प्रकाश, मदन बालियान, संजीव चौधरी, विजय शर्मा, रणवीर सैनी आदि ने भी पत्रकारिता के सम्बन्ध मे अपने विचार रखे। पत्रकार संजीव चौधरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने वाले सभी पत्रकार अपनी शिक्षा को बढाएं तथा प्रेस एक्ट की जानकारी रखें। अपने ज्ञान को बढाएं। कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि कपिलदेव अग्रवाल को वरिष्ठ पत्रकारों ने शाॅल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने अपने विचार रखे तथा सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे अरविन्द गुप्ता, राकेश शर्मा, सलेकचन्द पाल, विनोद पाराशर, संजय अग्रवाल, श्यामा चरण पंवार, सतपाल सिंह, ऋषिराज राही, संदीप वत्स (पंडित जी), पी.के.श्रीवास्तव, विजय कर्णवाल, पंकज ऐरन, सचिन जौहरी, राजू सिंह, भूषण पाल, नवनीत शर्मा, तबरेज खान, राजेन्द्र कौशिक, अनिल चौधरी, मुन्नू, सुनील कुमार, राशिद अली, संजीव तोमर, गोपी सैनी, भगत सिह वर्मा, विजय सैनी, प्रवेश मलिक, धर्मेन्द्र बिल्लू, अमन कुमार, रोहताश वर्मा, मंगल सिंह गुर्जर, वासु प्रजापति, नदीम सिददकी, डा.पी.के.श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, शिवम जैन, दिलशाद मलिक, प्रेेमपाल सिह संधावली,राकेश शर्मा जिला पंचायत, विजय कैमरिक, अतुल जैन, रोबिन सिंघल, अमित वर्मा, यश चैधरी, नीरज शर्मा, संदीप रंजन आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post