शि.वा.ब्यूरो, खतौली। महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा व उनकी पत्नी शशि भारद्वाज ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्र्र्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके वे फीता काट कर किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्थान में अध्यापन का कार्य कर रही शिक्षिकाओं सहित गैर शिक्षण स्टाॅफ की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की उपलब्धियां वहां के स्टाफ की बदौलत होती हैं। उन्हें सभी से पूरे मनोयोग से कार्य करने की अपील भी की। कार्यक्रम में अलीना मलिक, तेजस्वी, सुरभि शर्मा व अल्फिया को मिस फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
फेयरवेल पार्टी में संस्था के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा सहित संजय वर्मा, संजीव शर्मा, रोहित राठी, शक्ति सिंह, प्रभात पुंडीर, दीपक कुमार, प्राचार्य कविता वर्मा, संतोष शर्मा, शशि भारद्वाज, नीना वर्मा, सुलक्षणा आर्या, रश्मि गौतम, प्रियंका, आयुषी, राधिका, साधना सोम, आशा शिवाच, कोमल बैसला, पारुल कश्यप, संध्या, अनीता, प्रियांशी, रीना, स्नेहा, विमला, शकुंतला, सुनीता, कमलेश व बबली का सहयोग रहा।