एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के छात्रों ने गुलशन पाॅलीओल्स लि0 में बनने वाले प्राॅडक्टस की कार्यप्रणाली को देखा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में मैकेनिकल इन्जिनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग विभाग के छात्रों ने गुलशन पाॅलीओल्स लि0 में बनने वाले प्राॅडक्टस की कार्यप्रणाली को देखा व समझा। कम्पनी के इंजीनियर्स ने संस्थान के 52 छात्रों को कंपनी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। कम्पनी के एचआर मैनेजर-एसके रजा व फैक्टरी मैनेजर मोहन लाल ने छात्रों को प्लाँट मैनेजमेन्ट से संबंधित कार्यप्रणाली को समझाया उन्होंने  बताया कि इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्र किस तरह इन्डस्ट्री रेडी बन सकते है। उन्होने कहा कि गुलशन पॉलीओल्स लिमिटेड तीन दशकों के अनुभव के साथ इथेनॉल, बायो-फ्यूल, अनाज और खनिज आधारित विशेष उत्पादों के भारत के अग्रणी निर्माता हैं। उन्होंने  बताया कि इनका व्यवसाय पोर्टफोलियो मोटे तौर पर तीन मुख्य क्षेत्रों में फैला हुआ है उन्होंने  बताया कि अनाज प्रसंस्करण, जैव-ईंधन, डिस्टिलरी और खनिज प्रसंस्करण संचालन जो हमें स्टार्च और स्टार्च डेरिवेटिव जैसे सोर्बिटोल, कैल्शियम कार्बोनेट, कृषि आधारित पशु चारा जैसे विशेष उत्पादों का उत्पादन करने की अनुमति देता है। उन्होंने  बताया कि जीपीएल ने मौजूदा और नए भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी विस्तार योजना को गति दी है।

सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि इन्डस्ट्रीयल विजिट जैसी एक्टीविटि से छात्रों के अन्दर यह जागरूकता उत्पन्न होती है कि बीटेक, डिप्लोमा कोर्स करने के बाद उन्हे कौन-कौन सी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक दौरे से विद्यार्थियों को यह समझ आता है कि वास्तविक उद्योग कैसे काम करता है और उन्हें अपने प्रबंधन कौशल और नेतृत्व गुणों से प्रेरित होने में भी मदद मिलती है। निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि औद्योगिक दौरे विद्यार्थियों के लिए कक्षा में सीखने और वास्तविक कार्य स्थितियों के बीच के अंतर को कम करने में मदद करते हैं। उन्होंने  बताया कि इन्डस्ट्रीयल विजिट छात्रों को व्यवसाय संचालन को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर प्रदान करते हैं। कंपनियों, विनिर्माण इकाइयों और अन्य संबंधित संगठनों का दौरा करके, छात्र विभिन्न विभागों, उत्पादन प्रक्रियाओं, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और व्यवसाय संचालन के अन्य पहलुओं की वास्तविक कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर सकते हैं।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट ऑफिसर अंशिका गोयल ने कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इंडस्ट्रीयल विजिट पर लाया गया है। इस प्रकार की विजिट से बच्चों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। इंजीनियर अभिषेक राय, इंजीनियर शिखा शर्मा व मनोज कुमार तनवर ने छात्रों को प्लाँट में जाने से पहले सुरक्षा व सावधानियों के बारे में बताया।
Comments