शि.वा.ब्यूरो, गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना इलाके के एक गांव में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। इस मकान में फोम बनाने का काम होता था। दमकल विभाग के मुताबिक घटना बुधवार 8 बजे रात के बाद की है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही सभी बुरी तरीके से आग में झुलस चुके थे। इस आग में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती फंस गई थी। घटना सामने आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है। अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई है।
तीन मंजिला इमारत में भीषण आग का कहर, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
byHavlesh Kumar Patel
-
0