थाना परिसर में दुराचारी सभा-2 आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देशन में मिर्जापुर थाना परिसर में दुराचारी सभा-2 का आयोजन किया गया। जिसमें मिर्जापुर थाना क्षेत्र के दुराचारी अपराधियों को बुलाया गया और उनसे पूछताछ कर सत्यापन किया गया। सभा में थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने अपराधियों को अपराध न करने की कड़ी हिदायत दी। सभा में पहुंचे दुराचारी अपराधियों ने भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई। थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार दुराचारी सभा- 2 का आयोजन किया गया है। सभा में पहुंचे अपराधियो को उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश से अवगत कराया गया। इस दौरान एसआई यशपाल सोम व एसआई सुमन भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post