श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे-2024 पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2024 के अवसर पर अलग-अलग विभागों द्वारा वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे-2024’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से पौधा रोपण तथा पौधे दान करके गांव सहावली में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वहीं इसी क्रम में श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ अथवा ‘वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे-2024’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा इस वर्ष की थीम ’’लैंड रीस्टोरेशन, डेजर्टिफिकेशन एण्ड ड्राउट रेजीलीयन्स’’ पर कोलाज के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रांगण में यह कार्यक्रम सकारात्मकता के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी भूमिका निभाई।

श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन, डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्ष डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल और डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। महाविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा अपने कौशल को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्यार्थियो द्वारा बनाये गये कोलाज को सभी शिक्षकों व अतिथियों ने खूब सराहा।
प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका श्रीराम कॉलेज की अध्यक्ष डा0 पूनम शर्मा एवं श्रीराम कालेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने निभाई। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया तथा उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिये। तत्पश्चात उन्होंने छात्रों को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कोलाज में प्रथम स्थान वंश कुमार गर्ग एवं तनु पवॉर, सीएसई द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान दिपांशी वत्स एवं अभिषेक, एमबीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान मेघा एवं कार्तिक, एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त परी एवं रमन सीएसई द्वितीय वर्ष, सलोनी ईसीई प्रथम वर्ष एवं सार्थक सैनी इलेक्ट्रीकल प्रथम वर्ष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई अतिरिक्त योग्यता अवश्य विद्यमान होती है तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं इन योग्यताओं के प्रदर्शन का माध्यम होती हैं।
कार्यक्रम के अन्तर्गत डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, कार्यक्रम की संचालक श्रुति मित्तल के अतिरिक्त इं0 रुचि राय, डा0 आकांक्षा चौहान, अंजु त्यागी, इं0 इंदु चौहान, इं0 निशु भारद्वाज, इं0 अर्जुन कुमार, इं0 अभिषेक कुमार जागरवाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे। श्रीराम कॉलेज में हुये वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे-2024’ कार्यक्रम में लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर गांव में घर-घर जाकर ग्रामवासियों को पौधे दान करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित आज के मुख्य अतिथि सूर्यदेव एकेडमी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने घर और आस -पास अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
उन्होने बताया कि सरकार की चलाई गई योजना पौधगीरी बेहद सराहनीय है। साफ वातावरण के लिए पेड़-पौधों का होना बेहद जरूरी है। वन विभाग इस योजना के तहत स्कूलो के बच्चों को पौधे वितरित करता है। वन विभाग द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए स्कूलों में कार्यशालाएं लगाकर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जाता है । समय-समय पर पौधों की सुरक्षा के लिए बातचीत की जाती है। उन्होने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को इस वर्ष एक - एक को एक-एक पौधा लगाना चाहिए तथा उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।
इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने बताया कि प्राचीन समय में साधन सम्पन्न व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे लगवाया करते थे व उनके लिए उचित पानी की व्यवस्था करवाया करते थे, परन्तु आज औद्योगिकरण के युग में उल्टा हो रहा है। पेड़ों की सुरक्षा के बजाए उन्हें काटा जाता है, जिससे वातावरण में कार्बनडाइ आक्साइड, मीथेन व अन्य जहरीली गैसों की मात्रा अत्यधिक बढ़ती जा रही है। दूषित वातावरण के कारण मनुष्य कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हो रहा है। उन्होंने पेड़ों के गुण बताए और कहा कि इंसान, इंसान का साथ छोड़ जाता है किन्तु पेड़़ पौधे इंसान का साथ नहीं छोड़ते हैं। 
उन्होंने पेड़़ पौधे अधिक से अधिक जगह पर लगाने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़़ जीवन का आधार होते हैं। इस मौके पर सम्पूर्ण स्टाफ ने भी विद्यार्थियों के साथ पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा की शपथ ली।
इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार सैनी ने छात्रों को बताया की पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। बिना पेड़-पौधों के हमारी संस्कृति की परिकल्पना नहीं की जा सकती। साथ ही यह भी बताया कि पेड़-पौधे हमारे प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं, प्राणी मात्र का जीवन पेड़-पौधे पर निर्भर है, वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं, उनका संरक्षण, संवर्धन एवं अधिक से अधिक पौधों का रोपण हम सबकी प्रमुख जिम्मेदारी है।
श्रीराम कॉलेज में हुये कार्यक्रम के संचालन में विकास कुमार त्यागी, अंकित कुमार, सचिन कुमार, दर्शिका शर्मा, जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा, मोहम्मद सलमान, आशु चौधरी, शबा राणा, दिशा शर्मा, तथा सुबोध इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post