शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET & UG) 2024 में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों ने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ अपनी मेहनत का फल पाया है। स्कूल की छात्रा दिव्या, छात्र मौ॰ नासिर व मौ॰ यासिर ने इस कठिन कही जाने वाली परीक्षा को अच्छे अंको से पास किया है। दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। वहीं मौ॰ नासिर व मौ॰ यासिर ने कहा कि उन्होंने एक सख्त अध्ययन योजना बनाई थी और उसका सही तरीके से पालन किया। उन्होंने कहा मानसिक संतुलन बनाए रखना और नियमित ब्रेक लेना उनके लिए बहुत लाभदायक रहा। इन तीनों छात्रों ने अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को भी महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने बच्चों की कठिन मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा आने वाले सुन्दर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा इस तरह की सफलताएं न केवल इन छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाती हैं, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं।