गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के मोहल्ला बसंत विहार निवासी एक युवक के खाते से 27 लाख रुपये उड़ा लिए गए। पीड़ित के पास न कॉल आई और न ही कोई ओटीपी। इसके बाद साइबर अपराधियों ने नकदी उड़ा ली।बंसत विहार निवासी विकास कुमार ने बताया कि उनका एक खाता यूनियन बैंक में है। दूसरा खाता पीएनबी में है। उनके पास न कोई कॉल आई और न ही कोई ओटीपी। वह जब बैंक में खातों की स्टेटमेंट लेने गए तो देखा खाते में सिर्फ 500 रुपये पड़े हैं। उन्होंने बैंक में पता किया तो पता चला कि 25 मई से लगातार उनकी ट्रांजक्शन एक खाते में हो रही है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 27 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।