शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वट अमावस्या एवं शनि जयंती का मुख्य समारोह श्री शनि धाम मंदिर चरथावल मोड पर आयोजित किया गया। प्रातः काल प्रेम प्रकाश व उनके सहयोगियों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि यज्ञ, हवन महा आरती के उपरांत 31 यजमानों द्वारा भगवान शनि देव का पंचामृत अभिषेक किया गया। तत्पश्चात हिमांशु की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
शनि जयंती पर 56 भोग विनय गर्ग द्वारा अर्पित किया गया। समस्त धार्मिक कार्य एवं पूजन पाठ पंडित केशवानंद, पंडित संतोष मिश्रा, सिद्ध पीठ वाले गुरु जी पंडित संजय कुमार द्वारा संपादित कराए गए। शिवम मिश्रा का भी इसमें उल्लेखनीय सहयोग रहा। मंदिर स्थल पर सवेरे से ही श्रद्धालु भक्त जनों का तांता लगा हुआ था। मंदिर परिसर को भव्य ढंग से सजाया गया था। उपस्थित श्रद्धालुओं को वट पूजा, पितरों की अमावस्या व शनि जयंती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। श्रद्धालुओं व यजमानों ने भी घी, नील, बुरा, दहीं, शहद, दूध आदि से भगवान शनि देव का अभिषेक किया गया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से ललित मोहन शर्मा, मुकेश चैहान, नरेंद्र साधू आदि ने व्यवस्था बनाए रखी। सिक्योरिटी इंचार्ज राकेश, मंदिर के सेवक दिनेश भारद्वाज, सतीश, आशीष अनमोल आदि ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण में सहयोग किया। संध्या आरती के यजमान राजीव धीमान रहे।