सुशील उर्फ मूंछ की 4.5 करोड की अचल संपत्ति कुर्क

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पेशेवर माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हत्या के अभियोग में फरार होने पर पुलिस-प्रशासन द्वारा सुशील उर्फ मूंछ के विरूद्ध कार्यवाही की गयी आज पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र रतनपुरी के ग्राम मथेडी में हत्या के अभियोग में फरार सुशील उर्फ मूंछ की अचल संपत्तियों की कुर्की की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली, तहसीलदार खतौली, प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी, थानाध्यक्ष रतनपुरी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

आज थाना नई मण्डी पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया व कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल की करीब 4.5 करोड रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। कुख्यात अपराधी सुशील उर्फ मूंछ थाना नई मण्डी पर पंजीकृत एक मुकदमें में  वांछित था। स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट द्वारा उक्त अभियोग में निरंतर फरार होने व न्यायालय के समक्ष पेश न होने के कारण अभियुक्त की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये थे। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा कुर्की की कार्यवाही हेतु टीम गठित की गयी थी, गठित टीम द्वारा आज सुशील उर्फ मूंछ की 4.0450 हैक्टेयर कृषि भूमि व 254 वर्ग मीटर के 01 प्लाट को कुर्क किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post