शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विकास भवन स्थित सभागार में आज डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा जिला स्तरीय सलाहकार समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की सभी बैंको की बैठक ली गई, जिसमे सीडीओ संदीप भागिया भी मोजूद रहे अधिकारियों द्वारा बैंको के मैनेजरों को सरकारी योजनाओं के संदर्भ में सख्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि या अन्य जो भी लाभार्थी व प्रार्थी को लोन संबंधित योजनाएं मिल रही हैं, वह तत्काल लाभार्थी को मिलनी चाहिए। उन्होंने बैंको में करप्शन की मिल रही शिकायतों के संदर्भ में भी शख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सभी बैंको के डीसीओ मोजूद रहे।