बार एसोसिएशन के चुनाव में दोनों गुट आमने-सामने

गौरव सिंघल, सहारनपुर। दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में स्थिति स्पष्ट हो गई है।  किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। इसके चलते दोनों गुटों के बीच आमने-सामने चुनाव होगा।दि कलक्ट्रेट बार सभागार में मुख्य चुनाव आयुक्त ठाकुर सौराज सिंह, चुनाव आयुक्त अजय त्यागी एवं रणधीर सिंह ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। जिसके चलते नामांकन करने वाले दोनों गुटों के सभी उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे। एक गुट की ओर से अध्यक्ष पद के लिए ऋषिपाल सिंह, महासचिव पद के लिए विपिन कुमार मौर्य और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार और अन्य 17 पदों के लिए नामांकन पत्र जमा कराए गए हैं। दूसरे गुट की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार, महासचिव पद के लिए सरौत्तन सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपाली वर्मा ने और अन्य 17 पदों के लिए नामांकन पत्र जमा कराए गए। मुख्य चुनाव आयुक्त ठाकुर सौराज सिंह ने बताया कि चुनाव मतदान 12 जून को सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर परिणाम जारी किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post