सीएससी बाल विद्यालय का समरकैंप पूल पार्टी के साथ सम्पन्न

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)। सीएससी बाल विद्यालय में 1 जून से आयोजित किया जा रहा समर कैंप का समापन पूल पार्टी के साथ किया गया। पूल पार्टी को बच्चों खूब एंजॉय किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रीति शर्मा असीम ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियां की घोषणा भी की।

सीएससी बाल विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा "असीम" ने बताया कि समर कैम्प के दौरान बच्चों को पेंटिंग, क्ले मोल्डिंग, ड्राइंग गेम्स, क्राफ्ट के अतिरिक्त बच्चों को योगा, नृत्य, संगीत और मार्शल आर्ट का भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि समर कैंप के हर दिन को बच्चों ने बहुत ही इंजॉय किया और हर एक्टिविटी में बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए अनेक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिससे कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक विकास में रुचि बड़े और वह रचनात्मक कार्यों से जुड़कर  अपने खाली समय को उपयुक्त ढंग से प्रयोग में ला सके। 

 इस अवसर पर बच्चों को समर होलीडेज की बधाई के साथ गिफ्ट देकर रुखसत किया गया। प्रिंसिपल प्रीति शर्मा अभिभावकों को यह संदेश दिया कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस समर कैम्प में छात्रों ने जो ज्ञान व कौशल अर्जित किये हैं, वे निःसंदेह छात्रों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध हों। उन्होंने शिक्षिका सिमरन, अदिति आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान की सराहना की, जिन्होंने बच्चों के हर दिन को खास बनाने के लिए उन्हें हर दिन कुछ नया सीखने बहुत सहयोग किया। 

Comments