मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटन्स ने पौधारोपण किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर  टाइटंस ने पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर रामकृष्ण सेवा आश्रम और श्री विवेकानंद प्रतिमा, सदरघाट में आयोजन किया।  रामकृष्ण सेवाश्रम के सचिव श्री  स्वामी गणाधीशनंदा जी महाराज का अभिनंदन किया एवं आशीर्वाद लिया रामकृष्ण सेवाश्रम में सभी सदस्यों ने पर्यावरण सुरक्षा एवं समाज हित के लिए प्रार्थना की ।  तत्पश्चात अध्यक्ष अमित कुमार बरडिया, सचिव सोनम जैन, विवेक मरोटी, समता मरोटी, मोनिका बरडिया, जेठमल मरोटी, मुकेश डागा, मनमोहन अग्रवाल, अरिहंत सांड, सुधा उपाध्याय, सनम भुरा, अर्चना बैद, धीरज जैन, सोहम मरोटी, दीक्षा बरडिया  ने पौधारोपण किया। कुल 100 पौधों का रोपण किया गया। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया । इस कार्यक्रम के संयोजक पंकज सेठिया और भाग्यश्री बरडिया ने उत्कृष्ट कार्य किया।

इस आयोजन के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच टाइटंस ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति समाज को जागरूक किया। पेड़ लगाने का यह संदेश न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज में हरित क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है। पर्यावरण सप्ताह के इस अवसर पर पौधारोपण कर मारवाड़ी युवा मंच टाइटंस ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज को हरियाली की ओर प्रेरित करने का एक सफल प्रयास था।

Post a Comment

Previous Post Next Post