श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फेयरवेल पार्टी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में ’’लम्हे’’ थीम पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी बी0फार्मा के तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ-साथ छात्रों के लिए कई प्रकार की फन एक्टिविटी को भी रखा गया, जैसे म्यूजिकल चेयर, डांस, सिंगिंग, फनगेम इत्यादि। इस फेयरवेल पार्टी में सागर वर्मा व सना को परफॉर्मेंस के आधार पर मिस्टर फेयरवेल तथा मिस फेयरवेल चुना गया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओ मे नई ऊर्जा भरने के साथ-साथ छात्रों को उनके अतीत से भी जोड़ते हैं।  उन्होंने कहा कि अपनी स्नातक काल के दौरान  छात्र न केवल ज्ञान अर्जित करता है बल्कि वह अनुभव भी एकत्र करता हैं जो कि आगे चलकर उसके भविष्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आदित्य ,राजन, लैबानूर, कादंबरी, गोविंद, अक्सीका, मनीष, अभिनव प्रज्ञा आदि द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य फन एक्टिविटी में हिस्सा लिया गया।
कार्यक्रम के अंत मे बी0 फार्मा तृतीय वर्ष व चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए अपनी खट्टी मीठी यादे एक दूसरे के साथ साझा की। कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार गुप्ता, सोनू, साबिया परवीन, पिंकू कुमार, लोकेश कुमार, ज्योति जैन, अक्षिता, अवि दुबे, आरती गर्ग, मुस्सयब खान इत्यादि अध्यापको का योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post