शि.वा.ब्यूरो, नकुड़। थाना क्षेत्र में बिजली समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकियू (नई क्रांति) के तत्वावधान किसान बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। समस्या का समाधान होने तक कार्यकर्ता रोजाना आकर धरने पर बैठेंगे। बिजलीघर प्रांगण में धरने को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी प्रेमसिंह राणा ने कहा कि बिजलीघर में व्याप्त भ्रष्टाचार का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। नए ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के लिए किसानों को मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायत करने के बावजूद उच्चाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने जांच कर दोषी पाए जाने पर भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती धरना जारी रहेगा। प्रतिदिन बिजलीघर पर धरना दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता चौधरी ब्रजपाल व संचालन कंवरपाल सिंह सिरोही ने किया। इस दौरान कुलवीर सिंह, रिजवान, नवाब सिंह, चौधरी नाथीराम, अमित कुमार, बिरम सिंह, विक्रमसिंह, नरेंद्र, उस्मान, समीर मलिक आदि मौजूद रहे।
भाकियू (नई क्रांति) के तत्वावधान किसानों ने बिजलीघर पर धरना दिया
byHavlesh Kumar Patel
-
0