शार्ट-सर्किट से वाटर प्लांट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

गौरव सिंघल, सहारनपुर (गंगोह)। शार्ट सर्किट से आग लगने से एक वाटर प्लांट व साउंड सिस्टम जलकर राख हो गया। जिससे लाखों का नुकसान हो गया है। गुड़छप्पर मार्ग पर जगन्नाथ इंटर कालेज के समीप मोहल्ला छत्ता निवासी अभिनव पुत्र विशाल गर्ग का वाटर प्लांट लगा हुआ है। जिससे नगर में दुकानों व प्रतिष्ठानों पर व शुद्ध ठंडे पानी के कैम्पर सप्लाई होते है। प्लांट स्वामी अभिनव को बडे सवेरे पर मोबाईल पर प्लांट से धुआं निकलने व आग लगने की सूचना मिली। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे प्लांट स्वामी व मार्निंग वाॅक पर जाने वालों ने किसी तरह आग पर पानी डालकर काबू पाया। मगर तबतक वाटर प्लांट जलकर राख हो चुका था। वही रखा साउंड सिस्टम का सामान, लाइटें, स्पीकर व वायरिंग, तीन मशीन, इंवेटर बैटरा, सीसीटीवी कैमरे आदि भी पूरी तरह जल गए। आग से तीन लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई गई हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट को माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post