मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार पुलिस ने पुख्ता जानकारी एवं विश्वसनीय सुत्रों की खबर पर धोलाई खाल में आपरेशन चला कर लगभग 1.700 किलो ग्राम संदिग्ध हेरोइन के 139 साबुनदानी पैकेट बरामद किया जिसकी कीमत 8.5 करोड़ आंकी गयी। असम के मुख्यमंत्री डा हिम्मत विश्व शर्मा ने कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता को शाबाशी दी है।
पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने अपने चैंबर में मिडिया को बताया कि हमने विशेष प्रयास से तस्करों को दबोचने के साथ इतनी बड़ी मात्रा में संदिग्ध हेरोइन बरामद करने के साथ साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। असम के मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम लगातार नशीले पदार्थों को जब्त करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जब्ती एवं गिरफ्तार लोगों से पुछताछ जारी है।
Tags
miscellaneous