श्री राम कॉलेज में छात्रावास का उद्घाटन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में छात्रावास का उद्घाटन किया गया।। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, के एक्सटर्नल एडमिशन कोऑर्डिनेटर, कपिल धीमान ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में आज तीसरे छात्रावास का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान में दो छात्रावास पहले से है मगर लगातार पिछले तीन वर्षों से संस्थान में प्रदेश एवं प्रदेश से बहार बिहार, बंगाल, कश्मीर, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों एवं नेपाल एवं भूटान जैसे देशों से श्री राम ग्रुप कॉलेजेज़ में छात्रों के बढ़ते प्रवेश संख्या को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष एक और 500 विधार्थियों की क्षमता वाले छात्रवास का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जो हाल ही में बन कर तैयार हो चुका है और आज इसी छात्रवास का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ के कर कमलों द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉ पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ एस एन चौहान डीन एकेडमिक डॉ विनित कुमार शर्मा, हॉस्टल की प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक आदि ने उपस्थित होकर हवन पूजन में संयुक्त रूप से आहुति दी। बाहय प्रवेश समन्वयक कपिल धीमान ने बताया कि संस्थान में कुल पांच बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल है, जिनकी कुल क्षमता तकरीबन 1500 विद्यार्थी है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित छात्रवास में कुल 125 कमरे है जिसमें 500 विद्यार्थियों की रहने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि छात्रवास के विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण, स्वादिष्ट व पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में हॉस्टल मेस का आधुनिकरण किया गया है, जिसमें आटा गूथने और रोटी बनाने वाली मशीन लगाई गई है। जो समय से विद्यार्थियों को स्वादिष्ट और पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में सक्षम है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी को नए छात्रावास की बधाई देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि देश के दूर दराज के राज्यों से जो बच्चे हमारे संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं उनको गुणवत्ता पूर्ण उच्च तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ ऐसे छात्रावास भी उपलब्ध कराए जाए जहां विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं संभव हो और वह निश्चिंत होकर अध्ययन करे। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नए छात्रवास का निर्माण किया गया है साथ ही पिछले दिनों हॉस्टल मेस का भी आधुनिकीकरण कर विद्यार्थियों को पोष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
उन्होंने कहा संस्थान की विद्यार्थियों से एक मात्र यही अपेक्षा है कि वे पढ़ाई में खूब मेहनत करे और संस्था के साथ-साथ परिवार का नाम रोशन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post