मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं राष्ट्र भाषा प्रचारक संस्था साहित्यमित्र ने स्कूली छात्रों को टिफिन बोक्स वाटर बोटल तथा महिलाओं को छाते वितरित किये। 1998 से लगातार यह संस्था पूराने कपड़े दवाई एवं पुस्तकों का संग्रह करके जरूरत मंद लोगों में वितरण करने, साहित्य विचार गोष्ठी सम्मान समारोह कावङियों की सेवा करने के साथ साथ सालभर अनेक प्रकल्प चलाते हैं।
साहित्य मित्र सेवा के लिए मशहूर है, जहाँ भी जरूरत हो चाय बिस्कुट एवं ठंडेपेय की व्यवस्था की जाती है। अध्यक्ष पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सिंघल, सुमित्रा स्नेहा सिंघल मंजू जांगिङ निटन पाल ने वितरित किया तथा उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को ठंडेपेय के साथ छात्रों में चाकलेट वितरित की गई। उपस्थित महिलाओं ने आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि हम लोग भी इस संस्था से जुङकर जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं। तारापुर इंटखोला रंगपुर जानीगंज एवं कालीबाड़ी रोड के छात्रों एवं महिलाओं को उपहार भेंट किया गया।
Tags
miscellaneous