शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद में विकास खण्ड गंगोह में ग्राम पंचायत का पिछला कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद, ग्राम पंचायतों में नियुक्त तत्कालीन प्रशासक एवं सहायक विकास अधिकारी आईएसबी तथा तत्कालीन 13 ग्राम विकास अधिकारियों ने तीन माह में 98 ग्राम पंचायतों में लगभग 8 करोड रू० खातों से निकालकर गबन किये जाने की शिकायत तत्कालीन मण्डलायुक्त को प्राप्त हुयी थी। तत्कालीन मण्डलायुक्त द्वारा प्रकरण की जांच अपर आयुक्त, सहारनपुर मण्डल सुरेन्द्र राम को सौंपी गयी थी।
मण्डलायुक्त डा० हृषिकेश भास्कर यशोद के संज्ञान में मामला आने पर उनके द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में जांच अधिकारी द्वारा अपनी अनन्तिम जांच आख्या मण्डलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की, जिसमें प्रमोद कुमार तत्कालीन प्रशासक व सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, जय प्रकाश वर्मा तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, अंकित तोमर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, नीटू तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, विक्रांत तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, किरत कुमार तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी एवं योगेन्द्र कुमार तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध लगाये गये आरोप सही पाये गये।
मण्डलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर सभी दोषियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसकी सूचना मण्डलायुक्त द्वारा प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ को भी प्रेषित कर दी गयी है। ज्ञातव्य है कि अभी जांच अधिकारी द्वारा अनन्तिम जांच आख्या ही मण्डलायुक्त को सौंपी गयी है जाँच की कार्यवाही अभी चल रही है, जिसमें और भी कई नामों का खुलासा होगा। मण्डलायुक्त द्वारा जॉच अधिकारी को शीघ्र ही जाँच की कार्यवाही पूर्ण कर जॉच आख्या प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।