भाकियू टिकैत को मजबूत करने का संकल्प लिया

गौरव सिंघल, गंगोह। भाकियू टिकैत यूनियन गुट की गंगोह के मेन बाजार स्थित शाह अब्दुल्लाह नेक मर्द की दरगाह पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  यूनियन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए यूनियन को मजबूत करने संकल्प लिया गया। भाकियू की मासिक मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए अपनी समस्याओं को भी रखा। गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष हाजी तहसीन चौधरी ने कहा यूनियन को मजबूत करने के लिए नए साथियों का गठन करें। जिससे हम सभी मिलकर किसान व पीड़ितों की मजबूती से लड़ाई लड़ें और आंदोलन करने में भी सहयोग मिले। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हाजी तहसीन चौधरी, मसरूफ चौधरी, सतीश कुमार, शिवचरण, रामकला, मुरसलीन, इमरान, फारूक, सुशील, सोमपाल, हरजीत, चौधरी रणवीर सिंह, जगपाल सिंह, सवेग सिंह सहित कई अन्य साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post