शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में चल रहे गुरमत सिखलाई कैंप के चौथे दिन बच्चों को गुरुमुखी भाषा के ज्ञान के साथ साथ कीर्तन व पाठ करना सिखाया गया। धर्म प्रचार मिशन उत्तर प्रदेश (सिंह ब्रदर्स वेलफेयर आग्रेनाइजेशन) द्वारा गुरूद्वारा साहिब में चलाए जा रहे 7 दिवसीय कैंप के चौथे दिन भाई गुरजंट सिंह ने बच्चों को पंजाबी भाषा का ज्ञान कराया। भाई मनिंदर सिंह ने कीर्तन सिखाया। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि बच्चों को धर्म से जोड़ने व उनके ज्ञान को बढाने के उद्देश्य से लगाया गया कैम्प अपने मकसद में कामयाब हो रहा है। कैम्प में प्रतिदिन बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस दौरान मनजोत सिंह, सचिन छाबड़ा, भाई गुरदयाल सिंह, भाई अमनदीप सिंह, चंद्रदीप सिंह, वंश सिंह, हर्ष नारंग आदि मौजूद रहे।