शि.वा.ब्यूरो, नागल। क्षेत्र के गांव बडूली में एक घर में जलती हुई मोमबत्ती के कारण आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पापीन पुत्र नाथीराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग रहता है। पिछले दिनों से उसकी पत्नी रितु अपने मायके गई हुई है। उसने बताया कि बीती रात वह जलती हुई मोमबत्ती फ्रिज पर छोड़कर भूलवश कमरे की छत पर सोने चला गया। इसी दौरान मोमबत्ती से लगी आग ने विकराल रूप धर लिया। जिससे घर में रखा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, डबल बेड, कपड़ा आदि सभी सामान जलकर कर बरबाद हो गया। पड़ोसियों के द्वारा शोर मचाने पर उसे आग लगने का पता चला।