सिख समाज ने किया नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक को सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक को जनपद के सिख समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरेंद्र मलिक ने कहा कि मुझे सिख समाज के साथ साथ सभी छत्तीस बिरादरीयो का भरपूर समर्थन मिला है, में लोकसभा क्षेत्र की सभी जनता की ऋणी हूँ और यह ऋण मैं 24 घंटे आप सभी की सेवा करके उतारने का काम करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान चिंतक सिख नेता सरदार सतनाम सिंह हँसपाल, गन्ना समिति रामराज चेयरमेन पुत्र मंजिन्दर सिँह सन्नी, प्रधान रामराज जसप्रीत सिँह, सरदार जगतार सिँह जॉनी प्रधान,कपिल मलिक पिन्ना,सरदार लाड्डी, नेहा गोड आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post