कांवड यात्रा एवं ईदुज्जुहा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व एसएसपी ने की बैठक, कहा-खुले स्थानों पर जानवरो की कुर्बानी ना करें, अफवाह फैलाने वालो के विरूद्व होगी कडी कार्यवाही

शि.वा.ब्यूरो, मुजफफरनगर जिला पंचायत सभागार में आगामी कांवड यात्रा एवं ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा बैठक की गई, जिसमें जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्यौहार सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। उन्हेाने कहा कि इसके पूर्व अन्य त्यौहार जिस शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ मनाये गये उसी प्रकार बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईद के अवसर पर पर्याप्त साफ सफाई, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगर पंचायत साफ-सफाई, पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था करायेेगे।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह आज जिला पंचायत सभागार में ईदुज्जुहा के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये जाने केे संबंध में गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बकरीद के अवसर पर बिजली, पेयजल व सफाई की निर्बाध व्यवस्था रखी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी मुहल्लों व ईदगाहों तथा धार्मिक स्थलों के निकट सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबन्ध करें।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुर्बानी के जानवरों के अवशेषांे को सुव्यवस्थित ढंग से निस्तारित कराये,  किसी भी स्थान पर जानवरों के अवशेष पडे नही रहने चाहिये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि ईद के अवसर पर जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाको में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों के माध्यम से कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। उन्होने कहा कि खुले स्थान पर जानवरों का कटान ना किया जाये। उन्होने कहा कि पूर्व स्थापित परम्परा के अनुसार ही कुर्बानी की जाये। कोई भी नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने अवशेषों को ढक कर निस्तारण स्थल तक ले जाने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जानवरों की खुले में कुर्बानी ना करें और कुर्बानी की फोटा या वीडियों का सोशल मीडिया में शेयर ना किया जाये। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नही किया जायेगा। अमन कायम रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहे और प्रत्येक थाना स्तर पर गणमान्य लोगो के साथ बैठक करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि अफवाहे न फैलने दे उन्होने सभी सम्भ्रांत व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट दिखाई दे जो भ्रामक हो ऐसी कोई बात उनके संज्ञान मंें आती है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी अथवा उच्चाधिकारियों की संज्ञान मे लायी जाये जिससे समस्या का उसी स्तर पर समाधान कराया जा सके। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रुम न0-0131-2436918 पर भी समस्या से अवगत करा सकते है।

उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियो से कहा कि आगामी कांवड यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पहले से ही साफ-सफाई, बिजली, पानी एवं रुट चार्ट आदि की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशांसी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post