शि.वा.ब्यूरो, रोहाना। क्षेत्र की बहेड़ी सहकारी समिति के प्रांगण में किसानों ने पहुँचकर काटा हंगामा। उसके बाद रोहाना मिल्स स्थित कॉपरेटिव बैंक पर किसानों ने पंहुचकर अधिकारीयो का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। बहेड़ी सहकारी समिति के एमडी अशोक शर्मा ने बताया कि किसानों से बिना किसी सूचना के 7% ब्याज लिया जा रहा है। जोकि पूर्व में 3% लिया जाता था। समिति के चेयरमैन संजय त्यागी ने बताया कि किसानों की बड़ी समस्या से अवगत कराया गया है। जल्द की बोर्ड को लैटर भेजकर समाधान कराया जायेगा।
भाकियू नेता संजीव भारद्वाज व आदेश बाबा ने आरोप लगाते हुए बताया कि कॉपरेटिव बैंक बिना किसी सूचना व प्रचार प्रसार के अवैध रूप से वसूली कर रहा है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर शिव पूजन कुशवाहा ने बताया कि विभाग के आदेशनुसार शाखा में कार्य किया जा रहा है।