वनबन्धु परिषद महिला समिति सहित कई संस्थानों ने पौधारोपण किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। वन बंधु परिषद महिला समिति द्वारा पर्यावरण दिवस पर्यावरण,  जलवायु ,स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष को मिलाकर बनता है । पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करता है । मनुष्य और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर करते हैं । वृक्षो का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है । इन्हीं विचारों के साथ वन बंधु परिषद महिला समिति की अध्यक्ष नीरू शर्मा, कोषाध्यक्ष शेफाली खंडेलवाल, माधवी लखोटिया और कविता खंडेलवाल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में ११ पौधे लगाए जिस मे फूलों के पौधे और नीम का पेड़ शामिल था । स्कूल की अध्यापिका ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद पत्र भी दिया। इस प्रकार समिति यह पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । उधर माहेश्वरी महिला मंडल ने शिलचर गौशाला में पौधारोपण किया ऐसी जानकारी गौशाला प्रबंधन ने दी। माहेश्वरी युवा संगठन ने सभी माहेश्वरी परिवारों में एक एक पौधा वितरित किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post