राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में टैलेंट के महासंग्राम के ऑडिशन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टैलेंट के महासंग्राम के ऑडिशन पूरे हिमाचल में लिए जा रहे हैं। बता दें कि आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट की ब्रांड एंबेसडर प्रकृति कौंडल है और ब्रांड प्रमोटर प्रेजी शर्मा , आरवी सोनी और बेदांशी कौल है, जो कि कांगड़ा का नाम हिमाचल प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में रोशन कर चुकी है। आज इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टैलेंट का महासंग्राम के ऑडिशन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में लिए गए, जिसमें लगभग 70 से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रतिभागियों ने सिंगिंग,डांसिंग,एक्टिंग,मॉडलिंग और योगा के साथ-साथ पेंटिंग में भी अपने हुनर को दिखाया, इसमे जो चयनित प्रतिभागी होंगे उनको आगे वाले राउंड में भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का फिर से मौका मिलेगा।

इस अवसर पर गाहलियां स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूनम बनयाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और युवा कवि राजीव डोगरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालक सुमित गुप्ता ने बताया कि उनकी  टैलेंट को परखने की यह कोशिश  आगे भी जारी रहेगी। इसी के साथ संचालक सुमित गुप्ता ने बताया कि अगर कोई टैलेंट का महासंग्राम के ऑडिशन अपने संस्थान में करवाना चाहता है तो वह संचालक सुमित गुप्ता के साथ 9736 454656 व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post