स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत एक दिवसीय मण्डलीय कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत होटल केआर प्लाजा में आयोजित एक दिवसीय मण्डलीय आरआरसी संचालन कार्यशाला में उपनिदेशक पंचायत हरिकेश बहादुर ने कहा कि निरन्तर पर्यवेक्षण से रिसोर्स रिकवरी सेन्टर का सफल संचालन सम्भव है। हरिकेश बहादुर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु बनवाये गये आरआरसी सेन्टरों के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खण्ड स्वच्छता प्रेरकों को तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की महत्ता को बताया। उन्होने संयुक्त राष्ट्र के 17 विकास लक्ष्यों में से एक स्वच्छता एवं सुरक्षित पेयजल तथा सभ्य मानव समाज के मुख्य दर्पण के रूप में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया कि ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास हेतु प्राण-प्रण से जुट जायें। 

जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा द्वारा सम्बोधित करते हुए पंचायतीराज विभाग की विभिन्न जन सरोकार की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। मण्डलीय कार्यशाला को सन्दर्भदाता के रूप में अमित कुमार प्रशिक्षक के द्वारा आरआरसी संचालन ऐप के बारे में प्रशिक्षित किया गया। मण्डलीय कार्यशाला में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली के समस्त जिला स्वच्छता सलाहकार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला परियोजना प्रबन्धक तथा समस्त खण्ड स्वच्छता प्रेरकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी शामली सन्दीप अग्रवाल वरिष्ठ फैक्लटी सहप्रबन्धक, डीपीआरसी शामली युगान्तर धामा उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post