शहीदी पर्व पर राहगीरों को मीठा जल वितरित किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सिख समाज के 5 वें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व पर सहारनपुर में विभिन्न जगहों पर मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरो की सेवा की गई। पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप में भी राहगीरो के लिए छबील का आयोजन किया गया। पंजाबी-सिख नेता एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने गुरुद्वारा साहब पहुंचकर माथा टेका और छबील में सेवा की। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार तजेंद्र सिंह ने कहा कि सिख समाज के गुरुओं की बलिदानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सरदार साहिब सिंह, सरदार करनैल सिंह, सरदार सैबू सिंह, सरदार मंगा सिंह, सरदार गिन्नी सिंह, सरदार दीपक सिंह और मनचंदा आदि लोगों ने सेवा में भागीदारी निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post