फैमिली हॉस्पिटल के खिलाफ हुई सीलिंग की कार्यवाही

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के अनुपालन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार के आदेशों के अनुपालन में स्थानीय भूड़ क्षेत्र में बिना पंजीकरण के संचालित फैमिली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया तथा वहां मौजूद चिकित्सक द्वारा कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र, पंजीकरण व अन्य संबंधित अभिलेख प्रस्तुत ना करने सहित कोई संतोषजनक जवाब ना देने के कारण नियमानुसार नोटिस निर्गत करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गई।

मुआयने के दौरान फैमिली हॉस्पिटल में बिना अभिलेखों के भर्ती मरीजों को राजकीय अस्पताल में 108 एम्बुलेंस द्वारा पुनस्र्थापन किया गया। इसके पश्चात अस्पताल का मुआयना करने के दौरान वहां मौजूद चिकित्सक द्वारा कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र, पंजीकरण व अन्य संबंधित अभिलेख प्रस्तुत ना करने व कोई संतोषजनक जवाब ना देने के कारण नियमानुसार नोटिस निर्गत करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर टीम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट शिवराज, वार्डबॉय जगदीश आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post