मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गौशाला में समता सेवा टृस्ट एवं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गौशाला में अनेक पौधे लगाये गये तथा जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए सफाई की गई। सचिव राजेश गुलगुलिया ने बताया कि रोजाना स्वयंसेवक स्वैच्छिक रुप से आकर सफाई गायों को नहलाने एवं चारा देने के लिए भयंकर बाढ एवं कङकती धूप में आते हैं। हम इनके लगाये गये पौधों का संरक्षण करेंगे। मेहरपुर राणी सती मंदिरों में गिरजा शंकर अग्रवाल सहित कई भक्तों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे भेंट किए। बराकवैली सिमेंट लिमिटेड बदरपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। संपूर्ण बराकवैली में बाढ के बावजूद बङी संख्या में पोधारोपण किया गया।
Tags
miscellaneous