गौरव सिंघल, देवबंद। ग्राम देवबन्द में विगत 40–45 वर्षो से चल रही चकबन्दी प्रक्रिया पर ग्राम देवबन्द के दिलशाद, राजू सैनी, नासिर, राजकुमार, अजमेर, तनवीर आदि सैकंडो काश्तकारो ने रोष प्रकट करते हुए चकबन्दी आयुक्त को प्रार्थना पत्र भेजकर ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया।
प्रार्थना पत्र में काश्तकारो ने गत दिनो जनपद की चकबन्दी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए ग्राम देवबन्द का चकबन्दी कार्य अन्तिम अभिलेख आकार पत्र 41 व 45 तैयार कर रहे वर्तमान चकबन्दीकर्ता⁄ लेखपाल आदि चकबन्दी कर्मचारीगण को निलम्बित कर दिया था। जिससे ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया पुनः अधर में लटक गई तथा इससे ग्राम के काश्तकारो को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने निलम्बित चकबन्दी कर्मचारियेा को बहाल कर ग्राम देवबन्द की चकबन्दी प्रक्रिया जल्द-जल्द से पूर्ण कराने की मांग की।