एम0फार्मां प्रथम वर्ष में समीर शर्मा ने एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में किया टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में एम0फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री में समीर शर्मा 8.46 प्रतिशत एसजीपीए अंको के साथ प्रथम, स्थान पर, एसजीपीए 8.23 प्रतिशत अंकों के साथ शिव कुमार द्वितीय एवं एसजीपीए 8.08 प्रतिशत अंकों के साथ मोनिका पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहीं। फार्माकोग्नाॅसी में एसजीपीए 8.23 प्रतिशत अंकों के साथ सुप्रिया गर्ग प्रथम, एसजीपीए 7.77 प्रतिशत अंकों के साथ प्रतिक्षा त्यागी द्वितीय तथा एसजीपीए 7.62 प्रतिशत अंकों के साथ हिजमा पुण्डीर तृतीय स्थान पर रही। छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया गया।

काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल पर बधाई दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं स्टाॅफ डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, कुलदीप सैनी, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, राबिया प्रवीन, अर्शी सैफी, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सना जैदी, अक्षय वर्मा, समीर शर्मा, एलिश, पंकज, अमन, स्मृति माथूर, आस्था आदि मुख्य रूप् से उपस्थित रहे।


Comments