शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ0 रजनीश दुबे ने आज जनपद भ्रमण के दौरान कलैक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण कर विभिन्न पटलों, जिलाधिकारी कोर्ट, राजस्व अभिलेखगार, कलैक्ट्रेट का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। माननीय अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा कलैक्ट्रेट में बने नये मालखाने का लोकार्पण एवं ई- ऑफिस प्रक्रिया का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। मालखाने का निरीक्षण करते हुए कहा कि मालखाने का रजिस्टर अपडेट रखने, नायाब वस्तुओं, आजादी से पहले की वस्तुओं, असलहों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने कलैक्ट्रेट में जिला पंचायत परिसर में संचालित कैंटीन का निरीक्षण करते हुए और अधिक साफ सफाई के निर्देश दिये। उन्होने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के आग्रह पर नगर पालिका द्वारा संचालित शौचालय के नव निर्माण कराने एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर बाढ़ के सम्बन्ध में तैयारियों, आपदा के समय कॉल आने, कर्मचारियों की रोस्टरवार डयूटी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस कंट्रोल रूम से पूर्व में समपन्न लोक सभा सामान्य निर्वाचन, कोविड व आगामी कांवड यात्रा में चौबीस घण्टे चालू रहता है। इसमें जगह जगह स्थापित कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी संयुक्त कार्यालय में वाद सहायक, एलबीसी पटल का निरीक्षण कर नगर पालिका व नगर पंचायत के बजट सम्बन्धी पत्रावली का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि समय समय पर नगर पालिका व नगर पंचायतों के कार्याे एवं खर्चों का सत्यापन किया जाये। उन्होने कहा इनका सत्यापन होना आवश्यक है। इन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला व भूसे चारे आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की तथा अभिलेखों की भी जांच की। राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने न्यायिक सहायक पटल पर गैगस्टर की कार्यवाही, कुर्की आदि की कार्यवाही से सम्बन्धित रजिस्टर का अवलोकन कर रजिस्टर में और अधिक सूचनाएं दर्शाने के निर्देश दिये। राजस्व सहायक व बिल बाबू पटल का निरीक्षण कर सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावली का निरीक्षण कर अपूर्ण सेवा पुस्तिकाओें में सेवा इतिहास व अर्जित अवकाश को पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
उन्होने सीआरए अनुभाग में बकायेदारों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये कि 10 बडे बकायेदारों से वसूली करना सुनिश्चत किया जाये। इ0आर0के0 अनुभाग का निरीक्षण कर गार्ड फाईल में सभी शासनादेश लगाये जाने, रिर्कार्ड मेनटेल करने एवं आने वाले पत्रों की इंट्री करने के निर्देश दिये। तत्पशचात अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए अभिलेखागार में बस्ता खुलवाकर भी चैक किया उन्होने निर्देश दिये कि समय समय पर पत्रावलियों एंव अभिलेखों की वीडिंग कराई जाये। अधिकारी समय समय पर अभिलेखागार का निरीक्षण अवश्य करें। उनहोने निर्देश दिये कि अभिलेखागार में एक और फोटाकॉपी मशीन क्रय कर लगाई जाये ताकि शीघ्रता से कार्य का निस्तारण हो सके।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में पत्रावली का निरीक्षण करते हुए उन्होने ग्राम धौलड़ा, तहसील सदर की एक फाईल में कूट रचना पाये जाने पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के पेशकार बलकोर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी विजय कुमार के विरूद्व आयुक्त सहारनपुर को जांच कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होने जिलाधिकारी कोर्ट का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनपद की स्थिति बेहतर है।
डॉ0 रजनीश दुबे ने वसूली की समीक्षा करते हुए कडे निर्देश दिये कि बडे बकायेदारों से शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चत करायें। उन्होने बडे़ बकायेदारों की फाईलों का गहनता से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि अगर बकायेदार सरकारी धनराशि नही दे रहा हे तो उसे हवालात में बन्द कराया जाये। उन्होने कहा कि वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि बकायेदारों की सम्पत्ति को नीलाम/कुर्की करने की कार्यवाही पूर्ण की जाये। जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष द्वारा ई-खतौनी व अंश निर्धारण की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत 672 खतौनी पूर्ण हो गई है। अशं निर्धारण का कार्य प्रगति पर है शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। मा0 अध्यक्ष द्वारा घरौनी, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि लाभार्थियों को उनका क्लेम शीघ्र देना सुनिश्चत किया जाये और यह भी सुनिश्चत किया जाये कि लाभार्थी से कोई अनुचित मांग न की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कोर्ट केस को गम्भीरता से ले। सभी वादों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व परिषद के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा राजस्व परिषद अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, विशेष कार्यधिकारी श्री सुनील झा, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।