शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया है। उन्होने अनुपस्थित व फोन बन्द मिलने पर 10 अधिकारियों जिनमें गन्ना पर्यवेक्षक संजीव कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी योगेन्द्र सिंह, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक रविन्द्र कुमार, आईटीआई अनुदेशक रामनारायण, राज्य कर अधिकारी प्रदीप कुमार बिशनोई, अवर अभियन्ता अजय कुमार, जिला समन्यक बेसिक शिक्षा विकास त्यागी, जिला समन्यक बेसिक शिक्षा सुशील कुमार, आईटीआई अनुदेशक ब्रज मोहन शर्मा, आईटीआई अनुदेशक सुन्दर पाल गौरया, पर कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण 02 दिन के अन्दर उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विलम्ब एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होेने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।
कांवड ड्यूटी से गैरहाजिर 10 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी
byHavlesh Kumar Patel
-
0