शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रुड़की की प्रतिष्ठित कंपनी पल्स फार्मास्यूटिकल द्वारा बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के 14 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। चयनित होने वाले विद्यार्थियों में खुशी कपूर, देवांश सैनी, हार्दिक शर्मा ,कार्तिक सैनी, सागर वर्मा, शिवम वर्मा इत्यादि छात्रों का फार्मा गुणवत्ता नियंत्रण विभाग एवं अभिषेक पांचाल, मुकुल शर्मा, तरुनेन्द्र, सुमित सैनी इत्यादि छात्रों का फार्मा उत्पादन विभाग के अंतर्गत चयन किया गया।
बता दें कि पल्स फार्मास्यूटिकल पिछले कुछ वर्षों से लगातार फार्मा उत्पादन व फार्मा रिसर्च के क्षेत्र में लगातार उपलब्धि हासिल कर रही है। कंपनी के उत्पादकों का प्रयोग देश व विदेशों में भी किया जा रहा हैं। प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान पल्स फार्मा के जनरल मैनेजर अशोक शर्मा, गुणवत्ता नियंत्रण विभाग अधिकारी, सुनील कुमार, ड्रग रेगुलेटरी अफेयर मैनेजर साधना सिंह एवं मानव संसाधन विभाग अधिकारी मनोज कुमार मौजूद रहे । इस अवसर पर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की नवीनतम शिक्षा मॉड्यूल को दिया। जिसकी सहायता से उन्हें थियोरी एवं प्रयोगात्मक दोनों का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमेन्टस के लिये लगातार अथक प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस उद्योग में रोजगार के अनेक असवर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमेन्टस के लिये लगातार अथक प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस उद्योग में रोजगार के अनेक असवर उपलब्ध हैं।
श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निर्देश डॉ0 गिरेंद्र कुमार गौतम ने कहां कि फार्मास्यूटिकल क्षेत्र भारत में अत्यधिक तेजी के साथ में विकसित हो रहा है, जिस कारण फार्मा क्षेत्र से जुड़े हुए युवाओं के लिए अनेक प्रकार के अवसर उपलब्ध है, जिनकी सहायता से युवा आसानी से अपने भविष्य निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत के अंदर फार्मा प्रोडक्शन क्षेत्र आज शीर्ष पर बना हुआ है।
कार्यक्रम में डॉ० जगपाल सिंह, सोनू, साबिया परवीन, लोकेश कुमार, ज्योति जैन, अक्षिता, अवि दुबे, आरती, मुस्सयब खान आरती चोपड़ा, शशी भूषण,उज्वल, शिवम त्यागी आर्यावर्त, टिंकू इत्यादि अध्यापको का योगदान रहा ।