श्री राम फार्मेसी की छात्रा खुशी कपूर ने जीपैट-2024 में सफलता हासिल की

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी की छात्रा खुशी कपूर ने हाल ही में आयोजित ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवारजनों एवं गुरुजनों को गौरवान्वित किया। ग्रेजुएशन फार्मेसी एप्टीट्यूडटेस्ट भारतीय सरकार के विभाग राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के द्वारा कराया जाता है।  जिसका मुख्य उद्देश्य फार्मेसी के क्षेत्र से जुड़े स्नातकोत्तर प्रोग्राम में प्रवेश व फेलोशिप प्रदान करना है। छात्रा खुशी कपूर ने इस प्रतियोगिता में 1398 वरीयता प्राप्त की, जो आसपास के क्षेत्र में सर्वाेच्च है।  इस परीक्षा में पूरे देश से लगभग 40000 अभ्यर्थी शामिल हुए। छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी की नवीनतम शिक्षा प्रणाली को दिया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रा को बधाई देते हुए ,कहा कि छात्र- छात्रा अपने दृढ़ निश्चय व प्रयासों के द्वारा कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। छात्रा खुशी कपूर के द्वारा यह सफलता हासिल करना छात्रा के साथ-साथ महाविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है। श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा की जब कोई छात्र सफल होता है तो वह परिवारजनों के साथ-साथ अपने संस्थान का नाम भी रोशन करता है। समय व अनुशासन का सदुपयोग से कोई भी छात्र अपने आप को आसानी से सफल बन सकता है। उन्होंने छात्र खुशी कपूर को भविष्य में किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन व कॉलेज सहायता के लिए आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ० राम, डॉ० जगपाल सिंह, सोनू, साबिया परवीन, टिनकु  कुमार, लोकेश कुमार, ज्योति जैन, अक्षिता, अवि दुबे, आरती, मुस्सयब खान इत्यादि अध्यापको का योगदान रहा।
Comments