प्रतिभा की खोज कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते 21 पदक

गौरव सिंघल, देवबंद। मोदीनगर में आयोजित  प्रतिभा की खोज कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने  21 पदक जीतकर अपनी एकेडमी, अपने क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन किया है। अंतर्राष्ट्रीय कोच सिंहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि मोदीनगर में प्रतिभा की खोज कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने 21 पदक जीतकर अपनी एकेडमी, अपने क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन किया है। 

बसंत उपाध्याय ने बताया कि वासु जायसवाल, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, लक्ष्मी व रोहन कुमार ने अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक, निशु प्रजापति , भारती, अफान गुर्जर , हरमन सिंह, श्री ने अपनी-अपने कैटेगरी में सिल्वर पदक जीते और वही तेजस कुमार, आदित्य कुमार, अनमोल कुमार, गौरांसी, आकांशा, तनु, अर्चना, वर्णिका, आयुष कुमार, अनिकेत कुमार, व आयुष ने अपने-अपने  में कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस मौके पर ऑर्गेनाइज तरुण शर्मा व आशीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कराटे कोच बसंत उपाध्याय को गैस्ट ऑफ ऑनर की मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post