नेताजी छात्र युवा संस्थान के 25वें वर्ष समारोह की तैयारी बैठक आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नेताजी छात्र युवा संस्थान के 25वें वर्ष समारोह समिति के अध्यक्ष वकील शेखर पाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित तैयारी बैठक में 3 सितंबर 2024 से सिलचर, गुवाहाटी, अंबासा (त्रिपुरा) सहित विभिन्न स्थानों पर 25 कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई। 3 सितंबर 2024 तक.  बैठक में नेज्ताञ जी छात्र युवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष देबाशीष सोम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मोनी भूषण चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष बिबाश रॉय, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जॉयदीप चक्रवर्ती, पूर्व उपाध्यक्ष संध्या चक्रवर्ती, सांस्कृतिक विभाग के पूर्व दो शिक्षक मालबिका दास देव और सुतपा कर और उपस्थित पदाधिकारी बिप्लब चक्रवर्ती, कृष्णनु भट्टाचार्य, अनुप देव, दीपाली मजूमदार, अभिषेक दास, अनामिका पाल, सुरजीत चक्रवर्ती उपस्थित थे 

संगठन की केंद्रीय समिति के सलाहकारों में से एक शेखर पाल चौधरी को अध्यक्ष और दिलू दास को महासचिव मनोनीत किया गया और 25वें वर्ष समारोह यानी रजत जयंती समारोह समिति का गठन किया गया.  साथ ही भविष्य में संगठन के सभी पूर्व अध्यक्षों, उपाध्यक्षों एवं विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शामिल कर एक पूर्ण समिति एवं विभिन्न उप समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया।  बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नेताजी छात्र युवा संस्थान के 25वें वर्ष को सुंदर एवं सफल तरीके से मनाने के लिए विभिन्न राय एवं सुझाव दिये तथा भविष्य में एक और बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की घोषणा करने का निर्णय लिया गया.  साथ ही जब महासचिव ने शहर में एक कार्यालय का प्रस्ताव रखा तो मोनी भूषण ने चौधरी दास कॉलोनी में एक कमरे की व्यवस्था की और अगले कुछ दिनों में रजत जयंती समिति का कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।

Comments