श्रमिक नेता जगन्नाथ सिंह की 27वीं पूण्यतिथि मनाई

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं यूनियन के साधारण सम्पादक जगन्नाथ सिंह की 27वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।  यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह, सम्पादक बाबुल नारायण कानू एवं कार्यालय कर्मी सुरेश बड़ाइक ने प्रयात सिंह की जीवन शैली एवं समाज में उनके योगदान के बारे में बताया। अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के 1 मिनट का मौन रख प्रार्थना किया गया।

इस अवसर पर सह सम्पादक दुर्गेश कुर्मी, कार्यालय सम्पादक गिरिजा मोहन ग्वाला, पीयूष कांति नाथ, वासंती चक्रवर्ती, मधुमिता पटआ, नंदकिशोर तिवारी, सुबास बाक्ती, प्रताप कुर्मी, शिवचरण रविदास, रूपा सिंह, रतन तंतुबाय, सुमन कूवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post