मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। 3 असम बटालियन एनसीसी सिलचर के एनसीसी कैडेट, नेहरू कॉलेज, पैलापूल के कॉर्पोरल टीएच.चिंगलेन साना ने 18-21 जुलाई 2024 को गुवाहाटी में आयोजित असम राज्य चैंपियनशिप में ताइक्वांडो (17 वर्ष से कम आयु और 78 किलोग्राम से कम वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें 0910 सितंबर 2024 को आगरा में आयोजित होने वाली 41वीं जूनियर नेशनल के लिए चुना गया है। कमांडिंग आफिसर ए चंदना ने शुभकामनाएं देते हुए 41 वीं जुनियर नेशनल आगरा में भी जीत सुनिश्चित करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
Tags
miscellaneous