31वे कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया

सचिन गुप्ता, खतौली। निकटवर्ती गांव नावला में आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र त्यागी के सहयोग से  5 दिन तक चलने वाले 31 वे कावड़ सेवा शिविर  का शुभारंभ शुगर मिल उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने फीता काटकर किया l इस अवसर पर विशाल यज्ञ हवन का आयोजन भी किया गया। शिविर में भोलो के ठहरने खाने पीने से तथा चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सीटू त्यागी अश्वनी त्यागी, रविंद्र कुमार  शर्मा, उत्तम कुमार वर्मा अनुज त्यागी प्रधान ,मोdहित त्यागी, गुरु बच्चन सिंह शास्त्री,मोहित त्यागी, राकेश कुमार, योगेंद्र त्यागी, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। मंसूरपुर में नेशनल हाईवे पर डॉक्टर कुलदीप सिंह के सहयोग से कांवड़ियों के लिए शिविर लगाकर भोजन  वित्तरित किया गयाl


Post a Comment

Previous Post Next Post