गौरव सिंघल, सहारनपुर। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जनपद सहारनपुर में सड़क हादसों और उसमें होने वाली मौतों को कम तो क्या करते बल्कि हादसे करीब 47 फीसद और मौत 32 फीसद बढ़ गई। एआरटीओ देवमणि भारतीय ने बताया कि 2023-24 के आंकड़ों की समीक्षा के अनुसार प्रदेश में सड़क हादसों में 9.8 फीसद कमी आई है और मृतकों की संख्या 8.8 फीसद घटी एवं घायलों की संख्या में 6.6 फीसद कमी आई। लेकिन इसके उलट सहारनपुर में सड़क हादसे 47 फीसद, शामली में 58 फीसद बढ़े, बिजनौर में 35 फीसद की बढ़ोतरी हुई। देवमणि भारतीय ने कहा कि हादसों और उनमें होने वाली मौतों को कम करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती जिला सबसे उत्तम रहा है। जहां हादसों में 85 फीसद की कमी दर्ज की गई और मृतकों की संख्या 100 फीसद कम हुई और घायलों की संख्या में 72.7 फीसद की गिरावट आई। पूरे प्रदेश में 25 जिले ऐसे रहे जहां हादसों और उसमें होने वाली मौतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।