कांवडियों की बढ़ती संख्या से हौजरी कारोबार चमका, 50 करोड़ के कारोबार की संभावना

गौरव सिंघल, सहारनपुर। समाज में धार्मिक भावनाओं के बढ़ने का सीधा असर हौजरी कारोबार पर हो रहा है। हौजरी कारोबारियों संजय बंसल, मनोज शर्मा, अशोक कक्कड़, योगचुघ आदि ने आज कहा कि शिवभक्त कांवड़िएं जो पोशाक पहनते हैं वह सहारनपुर में हौजरी मार्केट में तैयार होती हैं। यहां से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरियाणापंजाबउत्तराखंड में इस पोशाक की आपूर्ति होती है। अभी तक 40 करोड़ का कारोबार हो चुका है, जो बढ़कर 50 करोड़ हो जाने की उम्मीद है। 

व्यापारियों ने बताया कि पिछले दो साल इस मामले में हलके रहे। पिछले वर्ष 30 करोड़ की ही पोशाक बिकी थी। एक पोशाक की कीमत 150 से 300 रूपए तक है। शिवभक्तों की पोशाक पर तरह-तरह के चित्र छपे हैं। इस बार हौजरी के बाजार में मांग बढ़ने से कारोबार में उछाल दिख रहा है। जबकि पिछले दो सालों में कारोबार में सुस्ती दर्ज की गई थी। सहारनपुर के हौजरी बाजार में जबरदस्त रौनक हैं। शिवभक्त जमकर पोशाकें खरीद रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post