दीर्घकालीन व्यवसायों में प्रशिक्षण सत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी लि० के सहयोग से 149 राजकीय संस्थानों में संचालित हो रहे 11 दीर्घकालीन व्यवसायों में अगस्त 2024 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट  http://www.scvtup.in  को खोलना होगा

उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर बने हुए लिंक Online Submission of Application for Admission for Session 2024- 25 for Government/Private ITI पर क्लिक करके फार्म भरना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात Preview वाले पृष्ठ पर अकित Proceed For Payment लिक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व अन्य बैंक के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन (48 घण्टे) का समय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in  पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट कर सकते हैं, या डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 10 जुलाई से 04 अगस्त 2024 रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सामान्य  पिछड़ा वर्ग हेतु प्रवेश पंजीकरण शुल्क दो सौ पचास रूपये तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हेतु प्रवेश पंजीकरण एक सौ पचास रूपये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post